प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

PM Modi pays homage to Veer Savarkar Ji

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के लिए उनका बलिदान और समर्पण, विकसित भारत के निर्माण में मार्गदर्शन करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा:
“भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *