15 अगस्त 2014 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक योजना का प्रारंभ किया मेक इन इंडिया उस दिन हमने सोचा प्रधानमंत्री जी की सोच क्या है इस नाम को लेकर मैंने भी विचार किया और काफी साथी बंधुओं से मेक इन इंडिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया काफी पत्रकार बंधुओं से जो मुझसे बहुत सीनियर उनसे सलाह ली कुछ अच्छे मेरे पत्रकार मित्रों ने बताया कि पत्रकारिता राष्ट्र का चौथा स्तंभ होता है और चौथे स्तंभ आज की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है एक पेड समाचार रूप में एक कंपनी बनकर कार्य करने में व्यस्त है उसके बीच हमने सोचा एक निष्पक्ष निष्ठावान राष्ट्रवादी पत्रकारिता का निर्माण किया जाए “न्यूज़ मेक इन इंडिया” परिवार बनाया जाए जिसमें ऐसे लोगों को सम्मिलित किया जाए राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होकर कार्य कर सकें और राष्ट्र को अपना योगदान दे सकें उसमें हमें सफलता मिली और आज न्यूज़ मेक इन इंडिया एक परिवार के रूप में खड़ा हो चुका है हमारे पाठकों का हमारे दर्शकों का जो प्यार जो आशीर्वाद मैं मिल रहा है हम सभी हमारे पाठकों का और हमारे दर्शकों को साधुवाद करते हैं उनका प्यार हमेशा ऐसे ही मिलता रहे