प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू के केम्ब्रिज ले-आउट में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर की सराहना की

PM Modi hails India's first 3D printed Post Office at Cambridge Layout, Bengaluru

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के केम्ब्रिज ले-आउट में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर की सराहना की, जो हमारे राष्ट्र के नवाचार और प्रगति का परिचायक है।

प्रधानमंत्री ने X  पर लिखा है:

‘’हर भारतीय को बेंगलूरू के केम्ब्रिज ले-आउट में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर का अवलोकन करके गौरव की अनुभूति होगी। यह हमारे राष्ट्र के नवाचार और प्रगति का परिचायक है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी व्यक्त करता है। डाकघर का निर्माण पूरा करने में जिन लोगों ने कड़ी मेहनत की है, उन सबको बधाई।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *