प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी शांतीगिरि महाराज से मुलाकात की और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की।
एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“छत्रपति संभाजी नगर में महामंडलेश्वर स्वामी शांतीगिरि महाराज से मुलाकात हुई। वह सामुदायिक सेवा के विविध प्रयासों में अग्रणी रहे हैं और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”
“छत्रपती संभाजी नगर इथे महामंडलेश्वर स्वामी शांतीगिरी महाराज यांची भेट घेतली. ते विविध प्रकारच्या सामुदायिक सेवा उपक्रमांमध्ये आघाडीवर आहेत आणि गरीब तसेच वंचितांना सक्षम बनवण्याचे काम करत आहेत.”