बच्चे भगवान के रूप होते हैं उनकी सेवा ही ईश्वर की सेवा – डॉ. विजय जॉली

Children are like God, their service is service to God - Dr. Vijay Jolly

मानव सेवा ही- ईश्वर सेवा है: डॉ. जौली

‘‘मानव सेवा ही – ईश्वर सेवा’’ तथा ‘‘पढ़ेगा भारत-बढ़ेगा भारत’’ की अवधारणा से प्रेरित हो दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष व पूर्व दिल्ली विधायक डॉ0 विजय जौली के नेतृत्व में  संगम विहार के जरूरतमंद छोटे बच्चों को मुफ्त स्कूल बैठ व लेखन सामाग्री भेंट की गई। इस पुनीत कार्य में गुरू किरन इंपावरिंग जेनेरेशन संस्था का सक्रिय सहयोग रहा।

दिल्ली की सबसे पिछड़ी बस्ती संगम विहार के छोटे-छोटे सैकड़ों बच्चों को प्रोत्साहित करने के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. जौली के संग श्रीमती सोनियां दत्त अध्यक्ष गुरू किरण इंपावरिंग जेनेरेशन तथा प्रमुख समाज सेवी अभिषेक मिश्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण दिल्ली भाजपा जिला अध्यक्ष राज कुमार चौटाला भी विशेष रूप से उपस्थि हुए तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया।

उपस्थित बच्चों को प्रेरित करते हुए डॉ. जौली ने कहा कि देश के सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए ताकि भारत सुशिक्षित व सुदृढ़ रहे। तथा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को बनाने में सबका योगदान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *