मेघालय के अनानास को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्‍यता मिलने से प्रसन्‍नता का अनुभव, इसके वे हकदार भी हैं: प्रधानमंत्री

Happy to see Meghalaya’s Pineapples receiving the recognition they deserve both domestically and internationally: PM

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उन्हें यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि मेघालय के अनानासों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह मान्यता मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं।

मेघालय के मुख्यमंत्री श्री के संगमा द्वारा नई दिल्ली के दिल्ली हाट में अनानास महोत्सव के संदर्भ में टवीट्स की एक श्रृंखला पर प्रति‍क्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

”मेघालय के अनानास को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती देखकर प्रसन्‍नता का अनुभव हो रहा है और इसके वे हकदार भी हैं। इस तरह के प्रयास न केवल हमारी विविध कृषि विरासत का उत्‍सव मनाते हैं, बल्कि हमारे किसानों को सशक्त भी बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *