प्रधानमंत्री मोदी ने बंदर सेरी बेगवान में उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया

PM Modi visits Omar Ali Saifuddien Mosque in Bandar Seri Begawan

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बंदर सेरी बेगवान में प्रतिष्ठित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया।

ब्रुनेई के धार्मिक मामलों के मंत्री महामहिम पेहिन दातो उस्ताज़ हाजी अवांग बदरुद्दीन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्री दातो डॉ. हाजी मोहम्मद ईशाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों का समूह भी वहां मौजूद था।

इस मस्जिद का नाम ब्रुनेई के 28वें सुल्तान (वर्तमान सुल्तान के पिता, जिन्होंने इसका निर्माण कार्य भी शुरू करवाया था) उमर अली सैफुद्दीन III के नाम पर रखा गया है और यह 1958 में बनकर तैयार हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *