प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव महामहिम शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा के साथ अंतर-धार्मिक संवाद, उग्रपंथी विचारों का विरोध, वैश्विक शांति को प्रोत्साहन तथा भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत की।
महामहिम शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा द्वारा बैठक के बारे में किए गए ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव और मुस्लिम विद्वानों के संगठन के अध्यक्ष महामहिम शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने अंतर-धार्मिक संवाद, उग्रपंथी विचारों का विरोध, वैश्विक शांति को प्रोत्साहन तथा भारत और सऊदी अरब के बीच भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान किया।”