प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोश हशनाह के अवसर पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इजरायल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को भी उनके नए साल की शुभकामनाएं दीं।
“मेरे मित्र प्रधानमंत्री @netanyahu, इजरायल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। शाना तोवा!”