मोदी ने बर्लिन में संपन्न विशेष ओलिंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में प्रदर्शन के लिए एथलीटों को बधाई दी

Modi congratulates athletes performance in Special Olympics Summer Games in Berlin

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बर्लिन में संपन्न विशेष ओलिंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा 76 स्वर्ण पदक सहित 202 पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा-

“बर्लिन में विशेष ओलिंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और 76 स्वर्णपदक सहित 202 पदक जीतने वाले हमारे असाधारण एथलीटों को बधाई। उनकी सफलता में हम समावेशिता की भावना का उत्सव मनाते हैं और इन विलक्ष्ण एथलीटों की दृढ़ता की सराहना करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *