प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी श्रीमती सीता दहल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“श्रीमती सीता दहल के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मैं @cmprachanda के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्राप्त हो। ओम शांति।”
“श्रीमती सीता दाहाल को दुःखद निधन भएको खबरले मर्माहत भएको छु । @cmprachanda प्रति हार्दिक समवेदना प्रकट गर्दै दिवंगत आत्मालाई चिरशान्ति मिलोस्भनी प्रार्थना गर्दछु ।
ॐ शान्ति।”