प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री की पत्नी श्रीमती सीता दहल के निधन पर शोक व्यक्त किया

PM Modi condoles demise of Nepal PM’s wife, Mrs. Sita Dahal

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी श्रीमती सीता दहल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“श्रीमती सीता दहल के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मैं @cmprachanda के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्राप्त हो। ओम शांति।”

“श्रीमती सीता दाहाल को दुःखद निधन भएको खबरले मर्माहत भएको छु । @cmprachanda प्रति हार्दिक समवेदना प्रकट गर्दै दिवंगत आत्मालाई चिरशान्ति मिलोस्भनी प्रार्थना गर्दछु ।

ॐ शान्ति।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *