भारतीय नेताओं ने भूटान नरेश को ‘‘दीवाली की शुभकामनाएं’’ दी
भूटान नरेश ने अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक पुस्तिका का विमोचन कियाः डॉ. जौली
दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. विजय जौली के नेतृत्व में भारतीय नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के दौरे पर पधारे भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
भूटान नरेश को इस अवसर पर दीवाली की शुभकामनाएं डॉ. जौली के संग नरेंद्र चावला (पूर्व महापौर दक्षिणी दिल्ली व महामंत्री संगठन दिल्ली स्ट्डी ग्रुप), श्रीमती शालू कुमारी (सोशल मिडिया संयोजिका), नसीम खॉन (डिजाइनर फर्नीचर निर्माता व संयुक्त सचिव) एवं विजेंदर यादव (कार्यकारी सचिव दिल्ली स्ट्डी ग्रुप) ने दी।
भूटान नरेश ने इस अवसर पर विश्व के 156 देशों व 7 महाद्वीपों (भूटान सहित) के पवित्र जल से अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक कार्यक्रम पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया। ज्ञात रहे इस वर्ष 41 देशों के प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति में 23 अप्रैल 2023 को यह ऐतिहासिक कार्यक्रम अयोध्या में धूम-धाम से संपन्न हुआ था। तथा भूटान नरेश ने इस कार्य हेतु अपना शुभकामना संदेश भी दिया था। (कॉपी संलग्न है)।
इस अवसर पर भारतीय नेताओं के साथ शिष्टाचार भेंट-वार्ता में भूटान राजा ने भारत के सर्वांगीण बुनियादी ढॉचे के विकास, व्यपाक मेट्रो रेल नेटवर्क के प्रसार, हाई स्पीड रेल परिवहन व्यवस्था, भारतीय शिक्षा की गुणवत्ता, ‘‘मेक-इन-इण्डिया’’ अभियान की अपार सफलता, दुनियॉ में भारत द्वारा कोरोना टीकों का मुफ्त वितरण, विश्व बैंक सहित बहुराष्ट्रीय वैश्विक कंपनियों में भारतीयों के नेतृत्व तथा आज भारत दुनियां की पॉचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की भूरी-भूरी प्रसंशा भी की।
महामहिम भूटान राजा ने इस अवसर पर डॉ. विजय जौली के साथ अपनी 21 साल लंबी व्यक्तिगत दोस्ती को बड़े चाव से साझा किया। तथा इसके साथ दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की चर्चा की। भारत व भूटान के बीच ‘‘लोगों से लोगों के बीच मित्रता को बढ़ावा देने’’ हेतु दिल्ली स्ट्डी ग्रुप प्रतिनिधिमण्डल को भूटान दौरे का विशेष निमंत्रण दिया। जिसे डॉ. जौली ने तुरंत स्वीकार किया। इस अवसर पर नरेंद्र चावला ने रामनवमी पटका व नसीम खॉन ने सूखे मेवे भेंट कर, भूटान नरेश को दिवाली की शुभकामनाएं दी।