प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में बावला-बगोदरा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है;
“अहमदाबाद जिले में बावला-बगोदरा हाइवे पर होने वाली सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।
प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री@narendramodi”