प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेल 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर किरण बलियान को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरिंदर संधू और महेश मनगावकर की स्क्वैश पुरुष टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेल 2022 में टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिश्रित युगल जोड़ी को बधाई दी है।